गाँव के इन छोटे बिज़नेस से होगी मोटी कमाई

आप गाँव में रह कर भी छोटे छोटे बिज़नेस कर के काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

थ्रेसर मशीन का बिज़नेस

खेती के हर एक सीजन में इसकी जरूरत हर किसान को पड़ती है।

मशरुम की खेती

मशरूम काफी महंगा बिकता है क्युकी इसका उपयोग खाने से लेकर औषधि सभी में होता है।

प्लांट नर्सरी बिज़नेस

आजकल पौधे लगाना सभी को पसंद है इसलिए नर्सरी का बिज़नेस बढ़ते जा रहा है।

पान के पत्तों का बिज़नेस

पान खाने के शौखिन बहुत लोग है, साथ ही पूजा में भी इसका उपयोग होता है।

टेंट हाउस और DJ सर्विस बिज़नेस

शादियों में इसकी जरूरत सभी को पड़ती है। और इसमें कमाई काफी अच्छा होता है।

और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।