Small Business Ideas for Women: कम लागत में महिलाओं के लिए सबसे जबरदस्त बिज़नेस, लाखो में कमाई

Small Business Ideas for Women: एक महिला किसी भी घर की मुख्य इकाई होती है। किसी महिला के बिना घर घर नहीं होता है। लेकिन हमारे समाज में उनकी स्वतंत्रता इस बात पर निर्भर करती है की उनकी आर्थिक स्थिति क्या है। अगर वो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है तो किसी न किसी रूप में उनका शोषण होता है। बहुत सी औरते घर के साथ साथ बाहर जाकर नौकरी करती है। ताकि उनका घर अच्छे से चल सके और उनकी खुद की स्तिथि भी सुधर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन घर परिवार और बच्चों को सँभालने जैसी जिम्मेदारी की वजह से वो ढंग से नौकरी भी नहीं कर पाती है। और बाकि बाहर में तरह तरह के मुसीबतो का सामना भी करना पड़ता है। इससे बचने के लिए और आर्थिक स्तिथि को सही बनाये रखने के लिए सबसे जरूरी है की घर से ही कोई ऐसा बिज़नेस शुरू किया जाए जो लाखो की कमाई कर के दे सके और घर से ही सभी चीज़े हो सके। 

इस पोस्ट में मैं सभी महिलाओं के लिए जो घर से ही कम लागत (Low Investment Business) में कुछ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहती है, उनके लिए कुछ छोटे छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) लेकर आया हूँ, जिसमे लागत भी कम लगेगा और आसानी से घर से शुरू कर के अच्छा मुनाफा कमा सकती है। तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े। 

Small Business Ideas for Women: कम लागत में महिलाओं के लिए सबसे जबरदस्त बिज़नेस, लाखो में कमाई 

आज इस पोस्ट की मदद से मैं आपको कुछ ऐसे छोटे बिज़नेस आइडियाज(Small Business ideas) के बारे में बताऊंगा जिसे आप बिलकुल कम लागत में शुरू कर के लाखों में मुनाफा कमा सकती है। अगर आप किसी से उधार न भी ले या घर के खर्च में से कुछ पैसे हर महीने बचा के सेविंग रखे तो भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकती है। तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े क्युकी मैं आपके लिए सबसे बेस्ट बिज़नेस आइडियाज (Best Business Ideas) लेकर आया हूँ। 

स्टाइलिश हेयर बैंड का बिज़नेस (Stylish Hair Band Business Ideas)

आप औरत है तो आपको पता ही होगा की लड़कियों के बाल लम्बे होते है और उसे बांधने के लिए वो तरह तरह की हेयर बैंड का इस्तेमाल करती है। तो ऐसे में आप एक अलग तरह का स्टाइलिश हेयर बैंड बना कर बाजार में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती है। इसको बनाने के लिए बस आपको कुछ रंग बिरंगे कपडे और बैंड वाली सामग्री, रबर, और अन्य प्रोडक्ट खरीदना होगा और उससे आप आसानी से बैंड बना सकती है। इसमें लागत बहुत ही कम लगता है और मुनाफा काफी ज्यादा है। और बाजार में मांग हमेसा बनी रहती है क्युकी लड़किया इनसब चीजो की खरीदारी लगभग हमेशा करती रहती है। 

इस बिज़नेस को शुरू कर के कम से कम आप महीने का 50,000 तो आसानी से कमा सकते है। और निवेश बिलकुल ही कम लगभग 5000 से शुरुआत कर सकती है। 

<

ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस (Beauty Parlour Business Ideas)

महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट और कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस है। इसके लिए सिर्फ आपको ब्यूटिशियन का कोर्स कर लेना है और सारी चीज़े अच्छे से सिख लेना है, जैसे की थ्रेडिंग, मेकअप, हेयर कट, ब्राइडल मेकअप, मैनीक्योर, स्पा और भी बहुत सी चीज़े होती है। इसके बाद आप अपने घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसमें लागत भी बिलकुल कम सिर्फ वो सारे प्रोडक्ट्स आपको खरीदने होंगे जो की ब्यूटी पार्लर में उपयोग होता है। जिसका चार्ज आप कस्टमर से ले लेते है। उसके बाद बस अपने आसपास के छेत्र में एक छोटा सा प्रमोशन कर देना है। फिर तो आपको लॉटरी लग जायेगी। 

एक पार्लर में नार्मल थ्रेडिंग करने का 70 रूपये चार्ज लगता है। बाकि सभी चीज़ो के दाम 100 रूपये से ऊपर ही होता है। तो आप सोच लीजिये की इस बिज़नेस से आप लाखों रूपये महीने का कमा सकते है अगर आपने अच्छे कस्टमर बेस बना लिया तो। तो एक औरत के लिए घर बैठे लाखों रूपये कमाने के लिए ये सबसे बेस्ट बिज़नेस आईडिया(Best Business Ideas) है। 

मेहंदी लगाने का बिज़नेस (Mehandi Business Ideas)

मेहंदी लगाने का बिज़नेस भी औरतों के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया है। शादी में या फिर अन्य फेस्टिवल या किसी खास मौके पर लगभग हर एक औरत और लड़किया मेहंदी लगाना पसंद करती है। लेकिन सभी लोग खुद से मेहंदी नहीं लगा पाते है। तो ऐसे में अगर आप मेहंदी की कुछ डिज़ाइन बनाना सिख लेती है और अपने घर से ही मेहंदी लगाने का व्यापार शुरू करती है तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती है। इसमें लागत के नाम पर भी कुछ नहीं लगेगा, सिर्फ मेहंदी के कुछ पैकेट्स लगेंगे जो बाजार में काफी सस्ते में मिल जाता है। तो औरतों के लिए ये एक छोटा बिज़नेस आइडियाज(Small Business Ideas for Women) है पर मुनाफा आपको बहुत ज्यादा देगा। 

टेडी बेयर बनाने का बिज़नेस (Teddy Bear Making Business)

लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होता है। बहुत से लोग इसे घर को सजाने के लिए भी इस्तेमाल करते है। वैलेंटाइन डे में बहुत से लोग गिफ्ट भी देते है और ऐसे भी काफी लोग गिफ्ट में टेडी बियर देते है। तो अगर आप टेडी बियर बनाना सिख ले और तरह तरह टेडी बियर बना कर बाजार में बेचे तो काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकती है। 

एक टेडी बियर की कीमत लगभर 300 से 500 रूपये के बिच होती है और जो बड़े बड़े होते है उनके दाम 1000 रूपये से ऊपर होता है। और इसको बनाने में बहुत ही कम खर्चा आता है। टेडी बनाने का कुछ सामान आपको खरीदना होता है। बाकि तो सिर्फ बनाना और बाजार में बेचना इतना ही काम है। इसे आप आसानी से अपने घर से ही शुरू कर सकते है। 

मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यापार (Pottery Making Business)

अगर आप चाहे तो मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यापार भी शुरू कर सकते है। इसमें लागत तो बिलकुल न के बराबर और मुनाफा भी अच्छा खाशा है। आजकल बाजार में मिट्टी के बर्तन, मिट्टी के खिलौने, गुल्लक, सुराही, मिट्टी का घड़ा, मिट्टी की मूर्तियां ये सब काफी बिकते है और लोग इसे शहरों में या गाँव में काफी पसंद करते है। तो बस थोड़ी सी कलाकारी दिखते हुए आपको ये मिट्टी के बर्तन का व्यापार शुरू करना है। बाकि तो जैसे जैसे आपका सामान बिकता जाएगा आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा। 

घर बैठे औरतों के लिए ये छोटे बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas) काफी अच्छे और कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले बिज़नेस है। इसमें से कोई एक बिज़नेस जो आपको पसंद हो उसे शुरू कर के आप कमाई शुरू कर सकते है। बाकि बिज़नेस का सफल होना आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। इस पोस्ट में मैंने तो आपको सिर्फ आईडिया बता दिया बाकि इसको शुरू करना और सफल बनाना आपका काम है। 

आशा करता हूँ आपको ये बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) पसंद आए होंगे। इसी तरह और बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट को सेव कर के रख ले और हमेशा Visit करते रहे। 

Read Also:- Aadhar Card बनवाना अब हुआ और भी आसान, अब घर बैठे सिर्फ पोस्ट ऑफिस से बनवाये, जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Caste Census Released: बिहार सरकार ने जातिजगत जनगणना का डाटा जारी किया, जाने हर एक जाति की बिहार में आबादी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment